ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे टैंपो चालक

12/2/2017 10:37:36 AM

पुन्हाना(ब्यूरो):बेशक भाजपा सरकार पुन्हाना उपमंडल को 500 करोड़ की सौगात देने के लिए कहती है पर जमीनी हकीकत कुछ और है। आज हम परिवहन व्यवस्था पर नजर डाले तो एक तिपहिया जिसमे केवल 2 या तीन यात्री के बैठे होने चाहिए और जो केवल शहर में चलने चाहिए। आज उन थ्रीव्हीलरो में 20 से 25 सवारियां भेड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर भरी जाती है, जो अंदर, बाहर, उपर, नीचे, दायें, बाएं सवारियों से भरा होता है। ऐसे दर्जनों थ्री व्हीलर पुन्हाना से बड़कली, होडल, शिकरावा, बिसरू चलते है जो कि आये दिन किसी ना किसी बड़ी घटना को अंजाम देते हैं। 

इन थ्री व्हीलर वालों पर ना तो चालक लाइसेंस और ना ही प्रदूषण नियंत्रण और ना ही इंसोरेंस जैसे जरुरी दस्तावेज नहीं होते हैं। इन बातो से ये साफ झलकता है कि कितने विकास और कितनी परवाह सरकार को मेवात की जनता से है। इसके लिए कई बार खबर छपी है और अधिकारी आश्वासन भी देते है लेकिन अभी तक इनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जितेन्द्र गर्ग एसडीएम का कहना है कि पहले भी इनके प्रधान को इनके कार्यालय में बुलाया था जिसने आश्वासन दिया था कि ये नहीं चलाये जायेंगे, लेकिन फिर भी अगर ये अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे तो इसके लिए इनके खिलाफ  उचित कार्यवाही की जाएगी।