चालक को अपह्त कर बंधक बनाकर ट्रैक्टर चोरी वारदात में 2 आरोपी गिरफ्तार

1/19/2018 11:43:50 AM

ढांड(ब्यूरो): सोलूमाजरा के पास अज्ञात युवकों द्वारा चालक को अपह्त करके बंधक बनाते हुए ट्रैक्टर चोरी की वारदात को सुलझा कर थाना ढांड पुलिस द्वारा 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपियों द्वारा करीब 2 माह पहले पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत 2 अन्य साथियों द्वारा 20 हजार रुपए के लालच में वारदात को अंजाम दिया गया, जिसके बाद गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों द्वारा चोरीशुदा ट्रैक्टर पर जाली इंजन व चैसी नं. अंकित करके बोगस कागजातों के माध्यम से हिसार बेच दिया गया था।  

पुलिस द्वारा चोरीशुदा ट्रैक्टर बरामद करने के अतिरिक्त गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के कब्जे से हिसार निवासी ट्रैक्टर विक्रेता से हड़पी गई 20-20 हजार रुपए सहित 40 हजार रुपए नकदी बरामद कर ली गई। दोनों आरोपियों का 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जिनसे व्यापक पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि बसंत विहार करनाल निवासी राजबीर ट्रैक्टर डीलरों द्वारा खरीदे गए ट्रैक्टर को दिहाड़ी पर एक जगह से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का धंधा करता है।

9 दिसम्बर को 2017 माडल नया स्वराज 855 ट्रैक्टर चौशाला निवासी बलविंद्र से यू.पी. जिला मथुरा अंतर्गत खारा छता निवासी मुरारी लाल ने खरीदा तथा राजबीर को करनाल तक ले जाने के लिए दे दिया। जब वह टीक के पास रेलवे फाटक नजदीक पहुंचा, तो 2 युवक ट्रैक्टर पर चढ़ गए। सोलू माजरा से आगे सुनसान जगह देखकर चालक को काबू करते हुए ट्रैक्टर की चाबी निकाल ली गई तथा ट्रैक्टर को वहीं छोड़कर राजबीर को अपह्त करके रेलवे लाइन के पास खेतों में ले जाकर बंधक बना लिया। काफी समय बाद जब उसे छोड़ा गया, तो वह सड़क पर आया, जहां उसे ट्रैक्टर गायब मिला। 

एस.पी. ने बताया कि थाना प्रबंधक ढांड सब-इंस्पैक्टर सुभाष चंद की अगुवाई में सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार व हैड-कांस्टेबल प्रवीन कुमार की टीम द्वारा कैथल में दबिश देते हुए आरोपी महाबीर निवासी सजुमा को उपरोक्त मामले में गिरफ्तार कर 17 जनवरी को अदालत से 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया। आरोपी से पूछताछ दौरान पुलिस द्वारा 17 जनवरी की शाम पूंडरी से पाई रोड़ पूंडरी निवासी कुलदीप उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसका 18 जनवरी को न्यायालय से 20 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। 

2 युवकों को 20 हजार रुपए देकर बंधक बनाने के लिए किया तैयार दोनों आरोपियों से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि उन्होंने देवबन निवासी 2 युवकों को 20 हजार रुपए देकर चालक को बंधक बनाने के लिए तैयार किया था। इस मध्य वे ट्रैक्टर चुरा ले गए। दोनों द्वारा चोरीशुदा ट्रैक्टर पर बोगस इंजन व चैसी नंबर अंकित हुए आरोपी कुलदीप द्वारा स्वयं की फोटो लगाकर सुक्खा निवासी सलारू जिला करनाल को फर्जी नाम से ट्रैक्टर का करनाल स्वराज एजैंसी के नाम से जाली बिल तैयार किया गया तथा हिसार निवासी विशाल को बेच दिया।