प्रदेश में सामाजिक उन्नति के कार्य सिर्फ इनैलो सरकार में हुए : दिग्विजय

12/28/2017 1:29:37 PM

सिरसा(ब्यूरो):इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि ट्रैक्टर को व्यावसायिक श्रेणी से बाहर करवाने के लिए इनैलो के संसदीय दल के नेता युवा सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा चलाया गया अभियान रंग लाया है। जब सांसद दुष्यंत चौटाला संसद में प्रधानमंत्री व मंत्रियों की बड़ी-बड़ी गाडिय़ों के बीच किसान का ट्रैक्टर लेकर पहुंचे तो केंद्र की भाजपा सरकार को शर्मसार होकर अपना फैसला वापस लेना पड़ा। यह बात दिग्विजय चौटाला ने 7 जनवरी को अनाजमंडी डबवाली में होने वाली नौजवान-किसान जनसभा को लेकर हलका डबवाली के गांव रामगढ़, बिच्चूवाली, अहमदपुर दारेवाला, गोदिकां, कालूआना गांवों का दौरा करते हुए नुक्कड़ सभाएं सम्बोधित करते हुए कही। इसके बाद उन्होंने शहर के वार्ड-13 में वार्डवासियों को सम्बोधित किया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनैलो विपक्ष में होते हुए भी नौजवानों में रोजगार के अवसर पैदा कर रही है जिसका उदाहरण हिसार में सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा लगाया गया रोजगार मेला है।

समस्याएं सुन की अधिकारियों से बात
गांवों के दौरे के दौरान दिग्विजय चौटाला को गांव अहमदपुर दारेवाला व बिच्चूवाली में लोगों ने बिजली पानी संबंधी समस्याओं बारे अवगत करवाया व कहा कि इस भाजपा सरकार में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिस पर दिग्विजय चौटाला ने तुरंत प्रभाव से विभागीय अधिकारियों से बात की। गांव बिच्चूवाली में बसों संबंधी दिक्कत बारे दिग्विजय चौटाला ने रोडवेज अधिकारी से बात करके समस्या हल करने को कहा। इस मौके पर पूर्व विधायक डा. सीता राम ने भी लोगों को सम्बोधित किया। इस मौके पर हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां, धर्मवीर नैन, पूर्व सरपंच गिरधारी बिस्सू, मोहन सहू रिसाालिया खेड़ा, ब्लाक समिति मैम्बर रणदीप मटदादू, राजबीर डबवाली, दलीप भाटी, संजय सोनी, रामकिशन मुंदलिया, महेंद्र बिच्चूवाली, अजैब दारेवाला, मंदर सिंह सरां, जोगिंद्र सरपंच, राकेश रामगढ़, सतपाल पूर्व सरपंच, गुरप्रीत चलह व बिट्टू मौजगढ़ आदि मौजूद रहे।