बिजली निगम में कांट्रैक्ट पर लगे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

11/8/2017 2:55:22 PM

कैथल(पराशर):आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन के बैनर तले विद्युत विभाग में स्किल्ड व अनस्किल्ड कांट्रैक्ट पर लगे ए.एल.एम. सुबह पिहोवा चौक इकट्ठे हुए और उन्होंने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पूर्व उन्होंने पिहोवा चौक स्थित विद्युत सदन में बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की। इसके बाद सभी कर्मचारियों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी विद्युत विभाग के एम.डी. के नाम सौंपा। ज्ञापन में हटाए गए कर्मचारियों ने आगे लगाने की सैंक्शन देने की मांग की है। उनका कहना था कि इस तरह बिना किसी पूर्व सूचना के इन सैंकड़ों कर्मचारियों का हटाकर घर बिठाना न्याय संगत नहीं है।

 बैठक में रमन, राजू, सतीश, दर्शन, कृष्ण, अशोक, राममेहर, अशोक, सलिंद्र, विकास चौहान, संजय कुमार, शिव कुमार, राजबीर गयोंग, विकास चौहान आदि का कहना था कि जुलाई माह में विद्युत विभाग ने स्किल्ड व अनस्किल्ड कांट्रैक्ट पर लगाए थे लेकिन अब उन्हें बिना किसी नोटिस या पूर्व सूचना के हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन हटाए गए कैथल जिले के 360 कर्मचारियों ने विद्युत निगम का मुसीबत के समय में साथ दिया है। अब निगम के कर्मचारी व अधिकारी कह रहे हैं उनकी सैंक्शन 30 सितम्बर को खत्म हो गई है जबकि वे नियमित रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने बिजली निगम के एम.डी. से मांग की है कि उन्हें आगे काम करने की सैंक्शन दी जाए।