‘यात्रियों में देशभक्ति’ पैदा करने के लिए रेलवे का प्लान, स्टेशनों पर लगेंगे 100 फुट ऊंचा तिरंगा

10/23/2019 10:36:52 AM

जींद (हिमांशु गोयल): ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों में राष्ट्रीय और देशभक्ति की भावना पैदा करने को लेकर रेलवे अब नई योजना बना रहा है। इसको लेकर रेलवे दिल्ली मंडल सहित 14 रेलवे स्टेशनों पर 100 फुट ऊंचे स्तम्भ को बनाएगा जिस पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने दिल्ली मंडल सहित अन्य दूसरे स्टेशनों का भी चयन कर लिया है।

हालांकि इससे पहले दिल्ली मंडल के 8 रेलवे स्टेशनों पर ये स्तम्भ पहले भी लगाए जा चुके हैं। इन स्टेशनों में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, सोनीपत, पानीपत, करनाल एवं कुरुक्षेत्र शामिल हैं। वहीं राष्ट्रीय ध्वज जिन 14 स्टेशनों पर लगाया जाएगा उनमें गाजियाबाद, सराय रोहिल्ला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, रोहतक, मेरठ नगर, मुजफ्फरनगर, शाहदरा, मानसा, जींद, कैथल, शामली एवं झज्जर शामिल हैं। 

ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों में राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना पैदा करने को लेकर रेल मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार दिल्ली मंडल के रेलवे स्टेशनों पर 100 फुट ऊंचे स्तम्भ पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा। इसको लेकर मंडल के 8 स्टेशनों पर पहले यह ध्वज लगाया जा चुका है। अब आगे मंडल के 14 और स्टेशनों पर यह ध्वज 100 फुट ऊंचे स्तम्भ पर लगाया जाएगा। इससे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों में राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना पैदा होगी। 
-एस.सी. जैन, मंडल रेल प्रबंधक (डी.आर.एम.), उत्तर रेलवे, दिल्ली।   
  
 

Isha