पंचकूला हिंसा: 11 शवों की हुई शिनाक्त, कड़ी सुरक्षा के साथ सौंपे जाएंगे

8/26/2017 7:28:29 PM

पंचकूला: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी साबित होने के बाद पंचकूला और सिरसा में डेरा समर्थकों ने जमकर उपद्रव किया। सुरक्षाबलों को भीड़ नियंत्रित करने के लिए हथियारों का प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई तथा 200 से अधिक लोग घायल हो गए। मरने वालों में 11 शवों की शिनाक्त हो गई है। हिंसा में मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

हालात की गंभीरता को देखते हुए शवों के साथ सुरक्षाबलों की गाडिय़ां भी रहेंगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे। इसके अलावा एक एंबुलेंस तथा अर्धसैनिक बलों की एक बटालियन भी मौजूद रहेगी। मरने वालों में चार जींद, एक कैथल, एक अंबाला तथा पांच पंजाब से हैं। पंचकूला अस्पताल को छावनी में तब्दील कर लिया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा लगा दिया गया है।