ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का 219वां स्थापना दिवस, इंडियन आर्मी द्वारा लगाई गई हथियारों की प्रदर्शनी

3/19/2021 8:16:44 PM

इंडियन आर्मी जो हर समय देश की सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर बैठी रहती है उसी इंडियन आर्मी द्वारा चंडीगढ़ के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का स्थापना दिवस मनाया गया इस दौरान छोटे हथियार से लेकर बड़े हथियार तक शामिल किए गए और उन्हें देखने के लिए काफी मात्रा में लोग भी पहुंचे जो लोग हत्यारों को देखने के लिए आए हुए थे उनमें से ज्यादातर लोग हथियारों को उठाकर सेल्फी लेते हुए नजर आए इनमें महिलाएं भी पीछे नहीं थी हथियारों की यह प्रदर्शनी सेक्टर 29 में लगाई गई थी जहाँ एंट्री द्वार भी फूलों के साथ सजा हुआ नजर आ रहा था,..वही आर्मी के अस्सिटेंट डायरेक्टर सुनील ने बताया कि वर्ष 1801  में  ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की स्थापना काशीपुर कोलकाता में की गई थी और उसी के चलते 18 मार्च को स्थापना दिवस मनाया जाता है इसकी तैयारियां वह काफी दिन पहले ही शुरू कर देते हैं क्योंकि लोगों को यह नहीं पता होता कि आर्मी एक्चुअल में क्या करती है यही बताने के लिए वह लोगों के सामने इस प्रदर्शनी को लगाते हैं और उन्हें उन हथियारों के बारे में बताते हैं जो आर्मी युद्ध के समय इस्तेमाल करती है

News Editor

Dishant Kumar