एसवाईएल को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे अभय चौटाला

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 08:13 PM (IST)

कुरूक्षेत्र (रणदीप): सतलुज यमुना लिंकेज नहर निर्माण अब भी दोनों राज्यों के लिए लड़ाई का कारण बना हुआ है। हरियाणा प्रदेश में तो यह राजनीति का खास विषय है, क्योंकि इसके निर्माण से पूरा का पूरा फायदा हरियाणा को ही होने वाला है। जिसपर हरियाणा के सियासती दिग्गज राजनीति करने से जरा भी नहीं चूकते। फिलहाल, एसवाईएल के मुद्दे को लेकर अगर कोई उतावला हो रहा है तो वो इनेलो पार्टी से नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला हैं, जिन्होंने एसवाईएल को लेकर पूरे प्रदेश में कुछ दिन पहले जेल भरो आंदोलन भी चलाया था। आज शनिवार को कुरूक्षेत्र में एक रैली के दौरान भी उन्होंने एसवाईएल के मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा है कि वे एसवाईएल के निर्माण के लिए दोबारा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। अभय ने कहा कि इनेलो जल्द ही एसवाईएल मामले में पार्टी बनेगी और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कुंडली मारकर बैठी केंद्र सरकार के खिलाफ याचिका दायर कर हरियाणा में पानी लाने का काम करेगी। गौरतलब है कि करीब छ: महीने पहले एसवाईएल मुद्दे पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नहर का निर्माण कार्य पहले पूरा किया जाए, इसके बाद उसमें पानी कहां से लाया जाए यह बाद का विषय है। एसवाईएल नहर निर्माण का विवाद हरियाणा के जन्म से ही शुरू हुआ था। इसके लिए एक प्रस्ताव था कि दोनों नदियों को जोडऩे के लिए 214  किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें हरियाणा की ओर से लगभग 92 किलोमीटर नहर का निर्माण हो चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static