डिजिटल पार्क में शरारती तत्वों का कारनामा, उखाड़ फेंके 100 पौधे, मामला दर्ज

6/26/2021 9:45:06 PM

एक तरफ जहां पूरे देश में पेड़ पौधे लगाने के लिए सरकार और सामाजिक संस्थाएं लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं तो वही पृथला के गांव चंदावली में स्थित डिजिटल पार्क से शरारती तत्वों ने करीब 100 पौधों और पेड़ों को उखाड़ फैंका। आपको बता दें कि हरियाणा का पहला डिजिटल पार्क गांव चंदावली में बनाया गया है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित कई अन्य नेताओं ने किया था। लेकिन देर रात गांव के ही शरारती तत्वों ने पार्क के करीब 100 पेड़ों और पोधो को बुरी तरह काट डाला । इस घटना का उस वक्त पता चला जब लोग सुबह की सैर करने के लिए पार्क में पहुंचे,.. तो उन्होंने गांव के सरपंच को इस बात की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सरपंच ने बताया कि पार्क में पहले गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था जिसको उन्होंने खाली करा दिया उसी बात की रंजिश रखते हुए देर रात इन पेड़ों को काटा गया है,..

News Editor

Dishant Kumar