राम रहीम के जेल जाने के बाद रोटी को मोहताज हुए ये कलाकार

9/6/2017 8:37:09 PM

सिरसा: हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा स‘चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल चले जाने के  बाद उसकी फिल्म कंपनी हकीकत एंटरटेनमेंट में काम करने वाले लगभग 178 कलाकारों और कर्मचारियों को अब रोटी के लाले पड़ गए हैं। कंपनी ने इन्हें गत एक माह से वेतन भी नहीं दिया है और घर का रास्ता दिखा दिया है।

केरल, मुंबई, कोलकाता, मध्यप्रदेश, बिहार और झारखंड के विभिन्न शहरों के ये लोग अपने परिवार के साथ डेरा के आसपास की कालोनियों मेंं किराए के घरों में रहे रहे हैं। पैसे के बिना मकान का किराया और राशन का भुगतान करना तो दूर इन्हें अपने ब‘चों की परवरिश करना भी मुश्किल हो गया है क्योंकि जिस डेरा के स्कूल में वे पढ़ते थे वह अब बंद हो गया है।

इन कलाकारों ने आज सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त मनीश नागपाल को ज्ञापन सौंप कर डेरा की फिल्म कंपनी से उनका वेतन दिलाने और उनकी मदद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि डेरा के जिस व्यक्ति सी.पी. अरोड़ा के माध्यम से वे यहां काम पर लगे थे उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है। इन कलाकारों का कहना है कि वह अब डेरा की फिल्म कंपनी की शिकायत मुंबई फिल्म इंडस्ट्री संगठन से भी करेंगे।