HARYANA रोडवेज की गुलाबी बसें बनी कोरोना मरीजों के लिए एम्बुलेंस, जल्द होंगी जनता को समर्पित

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 08:50 PM (IST)

कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों को बचाने के लिए कैथल रोडवेज की पांच गुलाबी बसों को एंबुलेंस में बदला जा रहा है इसकी जानकारी देते हुए रोडवेज के जीएम अजय गर्ग ने कहा किहमारे पास  पांच गुलाबी बसे हैं ,जो स्कूल की छात्राओं के लिए लगाई गई थी परंतु स्कूल कॉलेज बंद है इसलिए बसें नहीं चल रही है और सरकार के आदेश आए हैं कि इन बसों को कोविड-19 एंबुलेंस में बदला जाए एक बस के अंदर चार बेड लगेंगे इसमें ऑक्सीजन सहित कई अन्य सुविधाएं होंगी हम यह बसें आज शाम थे लेकर परसों तक तैयार करके सिविल हस्पताल प्रशासन के सुपुर्द कर देंगे आगे जैसा चाहे वह इसका उपयोग करें इन बसों से कोरोनावायरस  पीड़ित मरीजों को काफी राहत मिलेगी हमने देखा कि रोडवेज के कर्मचारी दिलो जान से बसों को एंबुलेंस में बदलने के लिए लगातार दिन-रात मेहनत ताकि इस कोरोनाा काल मे इनका भी सहयोग  इस सेवा में शामिल हो


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Recommended News

Related News

static