हरियाणा हिंसा पर अमेरिका भी हुआ परेशान! अमेरिकी विदेश विभाग ने की शांति की अपील

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 09:06 AM (IST)

वाशिंगटन/हरियाणा: अमेरिका ने मणिपुर हिंसा के बाद एक बार फिर हरियाणा के नूंह में हुए सांप्रदायिक तनाव पर अपनी चिंता प्रगट की है। अमेरिका के विदेश विभाग ने नूंह समेत गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में हुई हिंसक झड़प के बाद लोगों से शांति की अपील करते हुए हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया है।अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बुधवार को विदेश विभाग की ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा मैं भारत के हरियाणा प्रदेश के नूंह और अन्य इलाकों में पनपे सांप्रदायिक हिंसा पर जाहिर तौर से हमेशा की तरह शांति की अपील करता हूं और लोगों से आग्रह करता हूं कि वे हिंसक गतिविधियों से दूरी बनाएंगे। 

PunjabKesari
जब उनसे पूछा गया कि क्या गुरुग्राम में हुई झड़प में कोई अमेरिकी नागरिक भी प्रभावित हुआ है, प्रवक्ता मिलर ने कहाक्या इस संबंध में कि किसी अमेरिकी से सुना है, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। मैं इस संबंध में जानकारी पाने के लिए अमेरिकी दूतावास के साथ संपर्क करता हूं। मालूम हो कि नूंह में सोमवार एक धार्मिक जुलूस पर हमले के बाद दो समूहों के बीच तीखी हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें दो होम गार्ड समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग हिंसा की चपेट में आ गए। हिंसा के कारण हरियाणा के केवल नूंह नहीं बल्कि फरीदाबाद और पलवल जिलों और गुरुग्राम के सोहना समेत तीन उप-मंडलों में स्थिति बेहद गंभीर और तनावपूर्ण बनी हुई है।  

हिंसा से दूर रहने का किया आग्रह
PunjabKesari

अमेरिका के विदेश विभाग ने नूंह समेत गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में हुई हिंसक झड़प के बाद लोगों से शांति की अपील करते हुए हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया है।अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बुधवार को विदेश विभाग की ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा मैं भारत के हरियाणा प्रदेश के नूंह और अन्य इलाकों में पनपे सांप्रदायिक हिंसा पर जाहिर तौर से हमेशा की तरह शांति की अपील करता हूं और लोगों से आग्रह करता हूं कि वे हिंसक गतिविधियों से दूरी बनाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static