राजस्थान में मिली जीत पर वसुंधरा राजे को भाजपा ने बताया 'झांसी की रानी'

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 04:39 PM (IST)

अंबाला(ब्यूरो): पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बावजूद भी बीजेपी को अब भी गुमान है। वहीं तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में सत्तासीन भाजपा को कांग्रेस ने उखाड़ फेंका है। लेकिन राजस्थान की अबतक की सीएम वसुंधरा राजे भाजपा को प्रदेश में नहीं ला सकीं, लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र में भारी मतों से जीत हासिल करके पार्टी की नाक कटने से बचा ली है।

PunjabKesari, anil vij

वसुंधरा राजे की इस जीत पर भाजपा उनकी तारीफें करती नहीं थक रही। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जो अक्सर अपने ट्वीट्स में कांग्रेस को घेरते रहते हैं, उन्होंने राजे की तुलना झांसी की रानी से की है।

PunjabKesari, vasundhra raje

विज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'खूब लडी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी । #राजस्थान में #AssemblyElections2018 में एक "बार जीतना एक बात हारना" की परंपरा के बावजूद 71 सीटों पर #भाजपा को जीत दिलवाने के लिए #वसुन्धराराजे का आभार ।'

PunjabKesari, anil vij

अनिल विज ने तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत पर भी राहुल गांधी को बधाई दी है, वहीं बधाई देने के बाद उन्होंने उसी ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कांग्रेस की जीत पर तंज भी मारे हैं।
यहाँ पढ़ें: 3 राज्यों में कांग्रेस की जीत पर विज ने दी राहुल गांधी को बधाई


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static