राजस्थान में मिली जीत पर वसुंधरा राजे को भाजपा ने बताया 'झांसी की रानी'

12/12/2018 4:39:48 PM

अंबाला(ब्यूरो): पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बावजूद भी बीजेपी को अब भी गुमान है। वहीं तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में सत्तासीन भाजपा को कांग्रेस ने उखाड़ फेंका है। लेकिन राजस्थान की अबतक की सीएम वसुंधरा राजे भाजपा को प्रदेश में नहीं ला सकीं, लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र में भारी मतों से जीत हासिल करके पार्टी की नाक कटने से बचा ली है।



वसुंधरा राजे की इस जीत पर भाजपा उनकी तारीफें करती नहीं थक रही। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जो अक्सर अपने ट्वीट्स में कांग्रेस को घेरते रहते हैं, उन्होंने राजे की तुलना झांसी की रानी से की है।



विज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'खूब लडी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी । #राजस्थान में #AssemblyElections2018 में एक "बार जीतना एक बात हारना" की परंपरा के बावजूद 71 सीटों पर #भाजपा को जीत दिलवाने के लिए #वसुन्धराराजे का आभार ।'



अनिल विज ने तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत पर भी राहुल गांधी को बधाई दी है, वहीं बधाई देने के बाद उन्होंने उसी ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कांग्रेस की जीत पर तंज भी मारे हैं।
यहाँ पढ़ें: 3 राज्यों में कांग्रेस की जीत पर विज ने दी राहुल गांधी को बधाई

Shivam