सपा-बसपा गठबंधन पर विज ने ली ट्विटर चुटकी, यूजर्स ने दिए अजब-गजब कमेंट

1/13/2019 8:50:31 PM

अंबाला: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आए दिन ट्विटर पर कुछ न कुछ ऐसा लिख देते हैं, जिससे या तो लोगों का मनोरंजन हो जाता है या तो वे खुद ट्रोल हो जाते हैं। इस बार विज ने उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया है। विज के इस ट्वीट के बाद उनके फॉलोवरों ने भी एक से बढ़कर एक अजब-गजब कमेंट दिए।



जहां विज ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सपा_बसपा_गठबंधन ऐसे ही है जैसे बिजली की -ve और +ve तारों का आपस में मिल जाना और अंजाम भी वही होगा कुछ पटाखे चलेंगे, फ्यूज उड़ेगा और दौनों की बत्ती गुल हो जाएगी।'



अजय सिंह नाम के यूजर ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'अनिल जी - जब मुख्यमंत्री की कुर्सी के किये कमरे में बंद करके आबरू पर हमला, तो प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए तो कुछ अलग होना स्वाभाविक है। इस ठगबंधन का इकलौता सच यही है कि इसमें होलिका नाम की बुआ जी हैं जो प्रहलाद नामक भतीजे को अपनी गोद मे लेकर चुनावी होली खेल रही है।'



वहीं 'मुस्कराईये आप अम्बाला में है।' नाम से बने ट्वीटर एकाऊंट से लिखा गया, ' सपा ओर बसपा तो अब 100 वॉट के वल्व की तरह हो गई हैं, जिसका अब कोई नाम नही लेता।'



3nu के नाम के एक यूजर ने ये भी लिखा, 'आपका और महबूबा का गठबंधन तोह बहुत पवित्र था। दाढ़ी वाला समोसा।'

गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में साझा प्रेसवार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा की। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी ने लखनऊ गेस्टहाउस कांड को दरकिनार करते हुए आपसी समझौता करने का फैसला किया है, बीजेपी की जातिवादी और सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ हम चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान बसपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियां जन विरोधी है। इसलिए बसपा और सपा ने एकजुट होने का संकल्प लिया है।

 

Shivam