समर्थकों की नाराजगी को देखते हुए सोनिया गांधी से मिले तंवर, जानिए क्या बोले

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 08:39 PM (IST)

दिल्ली(कमल कंसल): हरियाणा कांग्रेस में हुए फेरबदल के बाद तंवर गुट भी विरोध पर उतर आया है। दर्जनों समर्थक वीरवार को दिल्ली में सोनिया गांधी के निवास पर इकट्ठे हुए और प्रदर्शन किया। इस दौरान समर्थकों की नाराजगी को देखते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने सोनिया गांधी से उनके निवास पर मुलाकात की।  यह मुलाकात काफी देर तक चली। मुलाकात के बाद निकले अशोक तंवर ने मीडिया से बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही की तौर पर मजदूर किसान की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि नई टीम सब को साथ लेकर चलेगी तो वह चलेंगे। तंवर ने कहा कि समर्थकों में नाराजगी होनी चाहिए, लेकिन कार्यकर्ता को अनुशासन में रहकर अपनी बात रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद छोडऩे पर उनके चेहर पर कोई निराशा नहीं है। तंवर ने सोनिया का साढ़े 5 साल तक उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद किया। इस साथ उन्होंने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static