नूंह हिंसा के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, 3 जवान घायल, एक आरोपी को भगा ले गए हमलावर

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 08:27 PM (IST)

नूंह(अनिल मोहनिया): नूंह हिंसा के दौरान गांव सिंगरा में राहगीरों व मन्दिर पर पथराव, मारपीट, लूटपाट के मामले में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए अपराध जांच शाखा की टीम पहुंची। इस दौरान आरोपियों के हितैषियों पुलिस टीम पर हमला कर दिया,जिससे घटना में 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं हमलावर पुलिस के कब्जे से एक आरोपी को भगा ले गए।   

बता दें कि नूंह हिंसा में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए पहुंची थी। इस दौरान पुलिस टीम पर हमला कर हवाई फायरिंग की गई। घटना की सूचना इलाके सहित आस-पास के क्षेत्रों में आग की भांति फैल गई। वहीं लोगों में चर्चा थी कि सरकार ने जिले में भारी भरकम पुलिस बलों को लगाया गया है। इसके बावजूद भी गांवों में पुलिस पर ऐसी ही हमले हो रहे हैं। बहरहाल पुन्हाना उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांवों में पिछले 15 दिनों के अंतराल में पुलिस पर हमले की दूसरी घटना है। इस कदर पुलिस टीम पर हमला कर देना यहां कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार इतनी पुलिस फोर्स होने के बावजूद पुलिस पर हमला करने वालों हमलावरों के हौसले कितने बुलंद है, यह सोचने का विषय बन गया है। शुक्रवार को हुई पुलिस पर हमले की घटना के बाद बिछौर थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

वहीं हमले के दौरान तीन पुलिसकर्मी विनित, नवीन व मुकेश के घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुन्हाना, बिछोर सहित अन्य थाना-चौकी की पुलिस ने मौके पर दोबारा दबिश दी तो आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। सूत्र बता रहे है कि पुलिस पर हमले के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

       (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static