CWG: भारत की झोली में एक अौर पदक, हरियाणा की दंगल गर्ल बबीता ने कुश्ती में जीता सिल्वर(VIDEO)

4/12/2018 3:40:21 PM

भिवानी(ब्यूरो): हरियाणा की पहलवान बेटी बबीता फोगाट ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को सिल्वर दिलाकर प्रदेश अौर देश का नाम रोशन किया है। इस पदक के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 28 हो गई है जिनमें 13 गोल्ड, 6 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज हैं। दंगल गर्ल ने महिलाओं की 53 केजी कैटेगरी में सिल्वर जीता है। बबीता को फाइनल में कनाडा की डायना विकर से हार का सामना करना पड़ा अौर गोल्ड की जगह सिल्वर से संतोष करना पड़ा। कनाडाई पहलवान ने बबीता को फाइनल में 2 के मुकाबले 5 प्वाइंट से हराया।

दंगल गर्ल हरियाणा के भिवानी के बलाली गांव की रहने वाली है। करीब 17 साल पहले बबीता ने खेलना शुरू किया था। आज फोगाट सिस्टर्स के नाम से मशहूर गीता और बबीता भारत की महिला कुश्ती में हिंदुस्तान का सबसे बड़ा नाम हैं। बबीता ने 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। उनका सबसे दमदार प्रदर्शन 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में देखने को मिला, जहां उन्होंने इंजरी से जूझते हुए भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला था। भले ही बबीता गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई लेकिन भारत की झोली में सिलवर डालकर उन्होंने बड़ी जीत हासिल की है। 

Nisha Bhardwaj