''सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रिटायरमेंट से पहले सुनाएं राम मंदिर पर फैसला वरना...''

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 10:36 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): राम मंदिर के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हर रोज सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन विश्व हिंदू परिषद को यह डर सताने लगा है कि कहीं यह मामला फिर से ना लटक जाए, क्योंकि चीफ जस्टिस रंजन गोगई 17 नवम्बर को रिटायर हो रहे हैं। अगर तब तक फैसला नहीं आया तो फिर से बेंच का गठन करना पड़ेगा, इसलिए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय सयुंक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने गुहार लगाई है कि वे अपनी सेवा निवृति से पहले इस मामले में फैंसला दें, ताकि हिंदुओं को न्याय मिल सके। जैन रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

जैन ने कहा कि अब ऐसा लगता है कि वह समय आ गया है, जब हिंदू समाज को न्याय मिलेगा। पिछले 400 वर्षों से हिंदू संघर्षरत और पिछले 70 साल से तो केवल दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। सिर्फ केस की तारीखों के इलावा कुछ नही मिला। जैसे ही हर रोज सुनवाई का निर्णय लिया गया, तो हिंदू समाज के लिए एक न्याय की उम्मीद जगी है। जैन ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, पूरा हिंदू समाज उनकी ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है कि वह अपनी सेवानिवृत्ति से पहले इस मामले में फैसला दे कर जाए। अगर इस दौरान फैसला नहीं दे पाए, तो फिर दोबारा बेंच गठित करनी पड़ेगी और सिर्फ यह फैसला लटक जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static