पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ी, मानेसर जमीन घोटाले में चार्जशीट फाइल(VIDEO)

2/2/2018 6:28:50 PM

पंचकूला(उमंग/धरणी): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को मानेसर जमीन घोटाले मामले में हुड्डा सहित 34 लोगों के खिलाफ पंचकूला स्थित स्पेशल सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट फाइल की गई है। इस चार्जशीट में बिल्डरों अौर दूसरे कई लोगों के नाम भी है। 

हुड्डा सहित 34 लोगों पर कोर्ट में चार्जशीट फाइल
मानेसर जमीन घोटाले में 12 अप्रैल 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्णय सुरक्षित रखा हुआ है। उस दिन सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच रिपोर्ट सब्मिट करने के लिए चार महीने का समय दिया था व हरियाणा सरकार को आदेश दिए थे कि एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर ढींगरा कमीशन की रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करें। अब इस मामले में सीबीआई ने पंचकूला की सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज कपिल राठी को मानेसर मामले में चार्जशीट फाइल कर दी है। जिसमें हुड्डा के अलावा एम.एल. तायल, छतर सिंह , एस एस ढिल्लों, पूर्व डीटीपी जसवंत सहित कई बिल्डरों सहित 34 लोगों के नाम आए हैं।

औने-पौने दामों पर बिल्डर्स ने किसानों से खरीदी जमीन 
उल्लेखनीय है कि किसानों को 27 अगस्त 2004 से 24 अगस्त 2007 के बीच हुड्डा सरकार ने जमीन अधिग्रहण की धमकी देने का आरोप है। हुड्डा सरकार ने IMT मानेसर की स्थापना के लिए 912 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का नोटिस किसानों को थमाया। जिसके बाद प्राइवेट बिल्डरों ने किसानों को डराना धमकाना शुरु कर दिया। औने-पौने दामों पर बिल्डर्स ने किसानों से जमीन खरीद ली। 24 अगस्त 2007 को बिल्डरों द्वारा खरीदी गई जमीन को डायरेक्टर इंडस्ट्रीज ने नियमों की अवहेलना कर अधिग्रहण प्रोसेस से रिलीज कर दिया। ये जमीन बिल्डर उनकी कंपनी और उनके एजेंट को रिलीज की गई। जमीन के असली मालिकों को ये जमीन नहीं दी गई।

1600 करोड़ की जमीन 100 करोड में बेची गई
CBI के मुताबकि उस समय 400 एकड़ जमीन की मार्केट वैल्यू 1600 करोड़ थी यानि प्रति एकड़ जमीन की कीमत 4 करोड़ रुपए थी लेकिन बिल्डर्स ने वो जमीन केवल 100 करोड़ में ही खरीद ली। 

2015 में हुआ था मामला दर्ज
खट्टर सरकार के निर्देश पर मानेसर जमीन घोटाले को लेकर सीबीआई ने हुड्डा और अन्‍य के खिलाफ 17 सितंबर 2015 को मामला दर्ज किया। CBI ने IPC की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120बी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। सीबीआई ने जांच के बाद शुक्रवार को सीबीआई कि विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की जिसमें हुड्डा सहित 34 लोगों को आरोपी बनाया गया है।