10 सालों से जिगर के टुकड़े को ढूंढ रहा परिवार, सिरसा डेरे पर लगाया बड़ा आरोप

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 02:17 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह):डेरा सच्चा सौदा में अपने दिल के टुकड़े को तलाशने के लिए एक और परिवार सिरसा पहुंचा। पंजाब के पटियाला जिले से एक परिवार अपने बेटे को 10 साल से ढूंढ रहा है। दरअसल, 2007-8 में डेरा सिख विवाद के चलते पटियाला निवासी नवीन को डेरा समर्थक बहला फुसला कर सिरसा के डेरा में ले आए थे। उस समय डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम ने सिखों के 10वें गुरू गोबिंद सिंह जी की वेशभूषा की नकल की थी। जिसके बाद पंजाब हरियाणा दोनों राज्यों में डेरा समर्थक व सिखों में टकराव हुआ।
PunjabKesari
नवीन उस समय सिरसा डेरा आया हुआ था। तब से लेकर आज तक 10 बरस बीत गए, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। नवीन के परिजनों ने अनेक बार डेरा प्रबंधकों व पटियाला पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन पीड़ित परिवार को अपने बेटे के बारे में कुछ भी पता नहीं लग पाया। 
PunjabKesari
आरोप है कि गुमशुदगी की रिर्पोट तो दर्ज कर ली थी लेकिन नवीन को ढूंढने में पुलिस ने कोई जहमत नहीं उठाई, जिसके चलते वे उसको खुद ढूंढने निकले है। उन्होंने मीडिया के समक्ष गुहार लगाई है कि वे उसके बेटे को ढूंढने में मदद करे। नवीन की मां ज्योति ने बताया कि वे इस मामले में सिरसा प्रशासन से मुलाकात कर नवीन को ढूंढने की गुहार लगाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static