अटल के नाम पर होंगे हरियाणा में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट्स, केएमपी भी शामिल: सीएम(Video)

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 10:07 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि हमने विचार किया है कि हरियाणा में कुछ बड़े प्रोजेक्ट इस समय चल रहे हैं, जिसे अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल जी के नाम पर रखा जाये, जिसके लिए हम तैयार हैं। केंद्र सरकार की ओर से यह नाम रखे जाने हैं हमने अपनी ओर से उनको पत्र भेजा है, जिसमें केएमपी सड़क का निर्माण, बादसा का कैंसर इंस्टिट्यूट, एयरपोर्ट हिसार और भी बड़े जो इस प्रकार के प्रोजेक्ट है वह अटल जी के नाम पर रखने की बात की गई है।

PunjabKesari

गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कई मंत्रियों के साथ भीगी पलकों से भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए हथिनी कुंड बैराज से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की अस्थियों को विसर्जन किया। अस्थि विसर्जन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सांसद रतन लाल कटारिया  खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज समेत  बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने और आम जनता ने हथनीकुंड बैराज पर अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि दी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी जिनका पिछले 16 अगस्त को देहांत हो गया था पूरा देश शोक लहर में डूबा हुआ है उनके अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम आज देशभर में चल रहा है लगभग 100 नदियों में उनकी हस्तियों को विसर्जित किया जा रहा है। हरियाणा में अस्थि कलश यात्रा के रूप में दो यात्राएं कल से शुरू हुई थी। जिसमें एक कलश यात्रा सरस्वती नदी पेहोवा में अस्थि विसर्जन कार्यक्रम किया और यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज पर यह दूसरा कार्यक्रम हुआ। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static