नूंह: हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करेगा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, कांग्रेस समेत 3 पार्टियों को लौटा चुकी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 08:46 AM (IST)

नूंह: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के चलते नेटबंदी को 11 अगस्त की रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया। इसके साथ ही कर्फ्यू में भी जारी रहेगा। हालांकि कर्फ्यू के बीच बैंक, सरकारी दफ्तर और एटीएम खुले रहेंगे। इसके अलावा हरियाणा रोडवेज की सेवाएं भी बहाल कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल नूंह में हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करेगा। इसमें खुद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ और अन्य बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता सभी वर्गों से मुलाकात करेंगे और मौजूदा हालात का जायजा लेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल, विधायक व प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली, विधायक संजय सिंह, प्रदेश मंत्री समय सिंह भाटी इस डेलिगेशन में मौजूद रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ, आप सांसद डॉ. सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा के डीजीपी को पत्र लिखकर बताया कि वे अन्य वरिष्ठ नेताओं और आप कार्यकर्ताओं के साथ नौ अगस्त बुधवार को हरियाणा के मेवात के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।
खास बात ये है कि इससे पहले मंगलवार को हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करने के लिए पहुंचे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के अलावा RLD और CPI के नेताओं को प्रशासन की तरफ से धारा 144 लागू होने का हवाला देकर लौटा दिया गया था। फिलहाल नूंह में हालात सामान्य होते जा रहे हैं। हालांकि प्रशासन की तरफ से एतिहातन पाबंदियां लगाई गई है।
नूंह हिंसा पर गृहमंत्री के अजब गजब बयान, ऐसी व्यवस्था उस दिन होती यह नौबत नहीं आतीः उदयभान
कल कांग्रेस को नूंह में जाने से रोक दिया था जिसपर कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि मेवात के हिंसा प्रभावितों से मिलने हम शहर जाना चाहते थे। सभी पीड़ितों से मिलना चाहते थे। जिस मंदिर के पास हिंसा हुई थी उस स्थान पर जाना चाहते थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस के इस डेलिगेशन में 9 लोग शामिल हैं। इस दौरे की सूचना हमने प्रशासनिक अधिकारियों को पहले दे दी थी। इसके बावजूद भी हमें रोकने के लिए इतनी बड़ी फोर्स लगाई गई है। यदि ऐसी व्यवस्था उस दिन की गई होती तो शायद यह नौबत नहीं आती। ये हमारे लोकतांत्रित अधिकारों का हनन है। ये सरकारी की नाकामी है, फेलियर है।
वहीं उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के अजब-गजब बयान आ रहे हैं। कभी किसी को दोषी बताते हैं तो कभी किसी को क्लीनचिट देते हैं। उसके बाद गृहमंत्री कह रहे हैं कि साढ़े तीन बजे तक हमें कुछ पता ही नहीं था। मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पुलिस हर किसी को सुरक्षा नहीं दे सकती।