हरियाणा: BJP से 8, JJP से 2 और 3 निर्दलीय उम्मीदावर बनेंगे मंत्री: सूत्र

10/28/2019 11:16:19 AM

डेस्कः मनोहर लाल खट्टर के हाथो में एक बार फिर हरियाणा की कमान आ गई है।  जबकि, जननायक जनता पार्टी चीफ और पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल के पोते दुष्यंत चौटाला भी इस बार पीछे नहीं रहे। 9 महीने बनाई गई जननायक जनता दल पार्टी के अध्यक्ष  दुष्यंत चौटाला किंगमेकर साबित हुए। जेजेपी और बीजेपी ने मिलकर सरकार बना ली। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी से 8, जेजेपी से 2 और निर्दलीय  में से 3 मंत्री बनाए जाएंगे। 

गौर रहे कि  90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा विधानसभा में बीजेपी सिर्फ 40 सीटों पर ही रह गई। यानि, बहुमत का आंकड़े जुटाने के लिए उसे सहयोगी दल की तलाश थी। ऐसे में 9 महीने पहले बनी जेजेपी की दस सीटों पर जीत के समर्थन के बाद बीजेपी यहां पर स्थायी सरकार बनाने जा रही है। निर्दलीय विधायकों समेत हरियाणा जनहित कांग्रेस चीफ गोपाल कांडा ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया था। लेकिन, गीतिका शर्मा सुसाइड केस के आरोपों का सामना कर रहे कांडा के समर्थन लेने को लेकर बीजेपी की जमकर किरकिरी हुई। जिसके बाद बीजेपी ने कांडा को किनारा करते हुए जेजेपी के समर्थन के सरकार बना रही है।

Isha