Haryana Election: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, मंत्री सीमा त्रिखा का कटा टिकट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 03:23 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की हैं। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों को उतारा था। अब तक बीजेपी कुल 87 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अभी फरीदाबाद एनआईटी, सिरसा, महेंद्रगढ़ की विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है। 

आज जारी लिस्ट में बड़े नामों की बात करें तो जुलाना से विनेश फोगाट के सामने भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया है। इसके अलावा पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर को रोहतक से टिकट मिला है। वहीं नायब सैनी सरकार में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा का टिकट कट गया है।

वहीं पहली व दूसरी दोनों लिस्टों में पिहोवा से प्रत्याशी का नाम है। पहली लिस्ट में पिहोवा से कंवलजीत अजराना को मैदान में उतारा था जिन्होंने आज विरोध के चलते टिकट वापिस कर दिया। आज दूसरी लिस्ट में अब पिहोवा से जय भगवान शर्मा को मैदान में उतारा गया है। 

यहां देखें किसे कहा से मिली टिकट

PunjabKesari



PunjabKesari

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static