मेयर की पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजयी(Video)

12/19/2018 7:55:18 PM

चण्डीगढ़(धरणी): हरियाणा के पांच नगर निगमों नामत: हिसार, रोहतक, यमुनानगर, करनाल और पानीपत व दो नगर पालिकाओं नामत: जाखल-मंडी (फतेहाबाद) व पुुंडरी (कैथल) में गत 16 दिसंबर, 2018 को मेयर व पार्षद पद के लिए चुनाव आयोजित किए गए थे और मेयर की पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहे हैं।



हिसार नगर निगम के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौतम सरदाना को मेयर पद के लिए चुना गया है जबकि उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी रेखा को 28091 वोटों के अंतर से मात दी। गौतम सरदाना को कुल 68196 वोट मिलें जबकि रेखा को 40105 वोट मतदाताओं ने दिए।



इसी प्रकार, करनाल नगर निगम के लिए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रेनू बाला को मेयर पद के लिए चुना गया है जबकि उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी आशा वधवा को 9348 वोटों के अंतर से मात दी। रेनू बाला को 69960 वोट मिलें जबकि आशा वधवा को 60612 वोट मतदाताओं ने दिए।



पानीपत नगर निगम के लिए भी भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अवनीत कौर को मेयर पद के लिए चुना गया है जबकि उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को अंशु पाहवा को 74940 के भारी मतों से मात दी। भाजपा की उम्मीदवार अवनित को 126321 मत मिलें जबकि अंशु पाहवा को 51381 मत पड़े। 



रोहतक में भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनमोहन को मेयर पद के लिए चुना गया है और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सीता राम को 14776 मतों से पीछे छोड़ा। भाजपा के उम्मीदवार मनमोहन को कुल 65822 मत मिलें जबकि सीताराम को 51046 मत प्राप्त हुए।



यमुनानगर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मदन सिंह को मेयर पद के लिए चुना गया है और उन्होंने भी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राकेश कुमार को 40678 मतों से मात दी। मदन सिंह को कुल 91642 मत प्राप्त हुए जबकि राकेश कुमार को 50964 मत पड़े।

Shivam