हरियाणा में टूटा बसपा-जेजेपी का गठबंधन, दुष्यंत ने भी दिया मौके पर जवाब

9/7/2019 3:38:25 PM

नई दिल्ली: आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में जननायक जनता पार्टी व बहुजन समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन बसपा की ओर से तोड़ दिया गया है। बसपा नेत्री मायावती ने इस बारे में कहा है कि अब बसपा हरियाणा में सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। मायावती द्वारा गठबंधन तोड़े जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह भी माना जा रहा है कि जेजेपी और इनेलो के एक होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं, ऐसे में बसपा नहीं चाहेगी कि व इनेलो का सहारा ले।

मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बीएसपी एक राष्ट्रीय पार्टी है जिसके हिसाब से हरियाणा में होने वाले विधानसभा आमचुनाव में श्री दुष्यन्त चैटाला की पार्टी से जो समझौता किया था वह सीटों की संख्या व उसके आपसी बंटवारे के मामले में उनके अनुचित रवैये के कारण इसे बीएसपी हरियाणा यूनिट के सुझाव पर आज समाप्त कर दिया गया है।'

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'ऐसी स्थिति में पार्टी हाईकमान ने यह फैसला किया है कि हरियाणा प्रदेश में शीघ्र ही होने वाले विधानसभा आमचुनाव में अब बीएसपी अकेले ही अपनी पूरी तैयारी के साथ यहाँ सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।'

वहीं इस मायावती द्वारा गठबंधन तोड़े जाने पर दुष्यंत चौटाला ने भी ट्विटर पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, जननायक जनता पार्टी स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के आदर्शों और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की सर्वहित की नीतियों पर आगे बढ़ रही है। 11 अगस्त को बसपा से गठबंधन के बाद से हमारी कोशिश किसान-कमेरों को मजबूत कर पूंजीवादी ताकतों को सत्ता से बाहर करने की रही।'

दूसरे ट्वीट में लिखा, 'जेजेपी ने बसपा, उनके नेतृत्व, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को ताकत देने में यकीन किया और उन्हें 40 सीटें का प्रस्ताव तक दिया। हमारी इच्छा बहुजन समाज को राजनीतिक ताकत देने की रही और हम इसे आगे भी हमेशा जारी रखेंगे।'

तीसरे ट्वीट में दुष्यंत ने लिखा, 'जेजेपी शुरू से ही प्रदेश की सभी सीटों पर अपने संगठन को मजबूत कर रही है और अपने कर्मठ, निष्ठावान कार्यकर्ताओं के दम पर सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसान-कमेरों की सरकार बनाएगी।'

Shivam