कैप्टन कपिल को था कविताएं लिखने का शौक, पढ़िए उनकी आखिरी पंक्तियां(Video)
punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 08:33 PM (IST)

गुरुग्राम(ब्यूरो): पाकिस्तान के सीजफायर उल्लघंन में शहीद हुए चार जवानों में पटौदी इलाके के गांव रणसिका का कैप्टन कपिल कुंडू(23) भी थे। उनका जन्मदिन आने वाली 10 फरवरी को था। कैप्टन कपिल 11 फरवरी को अपने घर आने वाले थे। कपिल को एंडवेंचर लाइफ बहुत पसंद थी। उन्हें कविताएं लिखने का बड़ा शौक था। वह अपनी बहनों को अपनी दिल की बातें कविताओं के जरिए बयां किया करते थे। कपिल हर बार परिजनों को सरप्राइज देने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। उनकी शहादत से पहले अपने दोस्तों को भेजी आखिरी कविता सामने आई है। जिसमें देशभक्ति कूट-कूट कर भरी है।
अपने लहू से सिंचा है उन परवानों ने,
यूंही नहीं ये वादियां जन्नत कहलाती हैं
आज भी खड़ी है रुह-ए-आशिक़ इन सरहदों पे,
आज़माना है किसी को अपना ज़ोर तो आए
पूछा खुदा ने काफी कत्ल किए हैं उस जहां ने,
बोला, आशिक-ए-वतन हूं गुनाहों की हर सज़ा मंजूर है
करके नम अपने चशम, बोले निज़ाम ए आलम,
ऐसे दलेर आशिक से पहली दफा पाला पड़ा है
बोला, खुदा कतार बहुत लंबी है अभी आने वालों की,
कमी नहीं है मेरे मुल्क में उसपर मर मिटने वालों की
23 साल में बड़ी जिंदगी जी गए कैप्टन कपिल
23 साल के कैप्टन कपिल का मानना था कि जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर फिल्म आनंद में राजेश खन्ना का डॉयलॉग लिखा है कि "जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए।'' 23 साल में कैप्टन की शहादत से लगता है कि वे सच में बड़ी जिंदगी जी गए।
2012 में हुई थी पिता की मौत
2012 ने कपिल के पिता की की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। उस समय उनकी बोर्ड की परीक्षा थी। सब लोगों को था कि कपिल इस घटना के बाद कैसे पेपर देगा लेकिन उन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक नंबर लेकर परीक्षा पास की।
2012 में हुआ था एनडीए में सिलेक्शन
कपिल की पढ़ाई पटौदी जिले के डिवाइन डेल इंटरनेशनल स्कूल से हुई थी। साल 2012 में कपिल का एनडीए में सिलेक्शन हुआ था, जहां से वे इंडियन अर्मी के लिए चुने गए थे। उनमें बचपन से ही देशभक्ति का जज्बा कूट-कूटकर भरा था।
तीन दिन पहले किया था मां को फोन
कपिल ने तीन दिन पहले ही अपनी मां से फोन पर बात की थी। 11 फरवरी को कपिल घर आ रहा था। मां का कहना है कि मुझे इंतजार था कि मेरा बेटा आएगा लेकिन अब वो कभी नहीं आएगा। उन्होंने एक आखिरी वीडियो अपनी बहन को भेजी थी।
प्रमोशन से था परिवार में खुशी का माहौल
बताया जा रहा है कि कपिल का हाल ही में गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी 2018 को कैप्टन के रूप में प्रोमोशन हुआ था। जिससे परिवार में एक तरफ खुशी का माहौल था वहीं उनकी शहादत की खबर से परिवार में माहौल गमगीन हो गया।