राम रहीम से हनीप्रीत के मिलने की संभावनाएं बढ़ी, गृह मंत्री ने दिया बड़ा बयान(VIDEO)

11/18/2019 7:46:13 PM

चंडीगढ़ (धरणी): पंचकूला हिंसा मामले की मुख्य आरोपी हनीप्रीत के सुनारिया जेल में बंद राम रहीम से मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। दरअसल, सोमवार को गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार हनीप्रीत की एप्लीकेशन पर कानूनी विचार कर रही है, यदि किसी तरह की दिक्कत नहीं आई तो हनीप्रीत और राम रहीम की मुलाकात करवाई जा सकती है, क्योंकि कानून किसी के मिलने पर कोई रोक नहीं लगाता। उन्होंने कहा कि जेल में बंद कैदियों से मिलने का अधिकार सबको समान रूप से है।



बीते दिन भी प्रदेश के जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने भी इस मामले में बयान दिया था। हालांकि उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा था कि इस मामले में अभी तक उनके पास किसी भी प्रकार की फाईल नहीं आई, यदि कोई फाईल आती है तो उस पर विचार करने के बाद ही कमेंट करेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले हनीप्रीत के वकील ने  सुनारिया जेल प्रशासन पर आरोप लगाए थे कि हनीप्रीत को राम रहीम से मिलने पर रोक लगा रहा है।



गौरतलब है कि पिछले दो तीन दिनों से चर्चा की जा रही है कि राम रहीम की चहेती मुंह बोली बेटी हनीप्रीत राम रहीम से मिलना चाहती है। जिसके लिए हनीप्रीत सुनारिया जेल प्रशासन को तीन पर पत्र लिख चुकी है, लेकिन तीनों बार ही उसकी अर्जी खारिज कर दी गई।



ध्यान रहे कि हनीप्रीत 2017 में हुए पंचकूला दंगों में आरोपी बनाए जाने के बाद अंबाला जेल में बंद थी। हनीप्रीत पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया था, जिसे पर्याप्त सबूतों की कमी के कारण हटाए दिया गया, जिसके बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आई है और तब से हनीप्रीत ने राम रहीम से मुलाकात के प्रयास तेज कर दिए हैं।

यह भी बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह 2017 में साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद से रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। फैसले के दिन ही पंचकूला में दंगा हुआ, जिसमें हनीप्रीत सहित डेरे से जुड़े कई लोगों को मामले का आरोपी बनाया गया था।

Shivam