छत्रपति हत्या मामला: वीसी से सुनाई जाएगी राम रहीम को सजा (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 06:57 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को बड़ी राहत प्रदान की है। कोर्ट ने हरियाणा सरकार की याचिका को स्वीकार करते हुए कहा है कि छत्रपति हत्या मामले में मुख्यारोपी गुरमीत राम रहीम व कृष्ण लाल, निर्मल सिंह और कुलदीप सिंह को वीसी (वीडियो कांफ्रेंसिंग) के जरिए ही सजा का ऐलान किया जाएगा। कोर्ट के इस फैसले से हरियाणा सरकार को बड़ी राहत मिली है।

हरियाणा सरकार की ओर से डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी द्वारा लगाई गई याचिका को हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने मंजूर किया। मामले की संवेदनशीलता व प्रदेश में सुरक्षा व कानून व्यवस्था का हवाला दिया गया था।

PunjabKesari

बता दें कि बीती 11 जनवरी को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट ने मुख्यारोपी गुरमीत राम रहीम सहित चार आरोपियों को दोषी करार दिया था। आरोपियों को 17 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। 11 जनवरी को हुई पेशी में राम रहीम को वीसी से ही फैसला सुनाया था। उल्लेखनीय है कि डेरा प्रमुख राम रहीम साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारिया जेल में पहले से ही उम्रकैद की सजा काट रहा है।

PunjabKesari

पत्रकार हत्या मामले में राम रहीम दोषी करार, 17 को होगा सजा का ऐलान

हरियाणा सरकार ने कोर्ट के आगे जोड़े हाथ- 'राम रहीम को वीसी से ही सुनाएं सजा'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static