शहर को बनाया जाएगा प्लास्टिक मुक्त, अब इस्तेमाल होंगे बायोडिग्रेडेबल लिफाफे

6/15/2021 8:13:39 PM

नगर निगम पंचकूला शहर के सौंदर्यकरण और पंचकूला शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के मकसद से जल्द ही बायोडिग्रेडेबल लिफ़ाफ़े लाने जा रहा है जिसके इस्तमाल के बाद फेकने पर वह मिट्टी बन जायेगा। इसके साथ ही कागज के वेस्ट से बने कागज भी तैयार किया जाएगा और उस कागज में बीज भी शामिल होगा और जब तह कागज कहि मिट्टी पर गिरेगा तो उसके बीज से पौधे उग सकेंगे। इसकी जानकारी पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ने दी । उन्होंने बतायाकि किचन व गार्डन  में इस्तमाल होने वाले कचरे के लिए भी मिट्टी का बना हुआ कम्पोस्टर भी लाने जा रही है जिससे खाद बनाई जा सकेगी। 

News Editor

Rahul Rana