रेवाड़ी गैंगरेप के सवाल पर मीडिया पर ही भड़क उठे सीएम खट्टर

9/16/2018 11:13:34 PM

ब्यूरो: रेवाड़ी की रहने वाली युवती के गैंगरेप के सवाल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मीडिया पर भड़क गए। गौरतलब है कि सीएम से जब यह सवाल पूछा गया था, तब इस मामले में तीन दिन बीत जाने तक भी मुख्य तीन आरोपियों में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। वहीं जब एक पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम से जब रेवाड़ी गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया।

सीएम ने अपने तेवर में बोलते हुए कहा-

अरे क्या बात कर रहे हो आप, क्या विषय है आपका? सुनिए, किसी भी वक्ता के साथ ऐसा नहीं करते, उसे बोलने देते हैं।

इस बयान के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर स्वच्छता के विषय में बोलने लगे, जिसके बाद उन्होंने कहा-

इसके अलावा जो भी सवाल हैं, वो हरियाणा जाकर जवाब देने हैं, दे दूंगा। 

गौरतलब है कि गैंगरेप के मामले में एसआईटी टीम ने एक मुख्यारोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। दो अन्य मुख्यरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षा नूंह की एसपी नाजनीन भसीन हैं। वहीं रेवाड़ी के एसपी का तबादला कर दिया गया है, जिनके जगह पर एसपी राहुल शर्मा को लगाया गया है। राहुल शर्मा पहले सीएम की सुरक्षा के लिए तैनात थे।

बेरोजगारी से त्रस्त लोग करते हैं दुष्कर्म: प्रेमलता(VIDEO)

वहीं इस मामले पर केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह की पत्नी विधायक प्रेमलता गैंगरेप के मामले पर अटपटा बयान दे चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि बेरोजगारी से त्रस्त युवा ही ऐसे वारदातों को अंजाम देते हैं। विधायक ने कहा कि सरकार ने ऐसे अपराधों के लिए फांसी की सजा की प्रावधान किया है लेकिन कानून लागू होने में भी समय है।

रेवाड़ी गैंगरेप मामले का एक मुख्यारोपी गिरफ्तार, अबतक सबसे बड़ी कामयाबी

Shivam