पीएम मोदी से सीएम खट्टर ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा(VIDEO)

9/29/2018 8:56:02 PM

नई दिल्ली(कमल कुमार): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके और पीएम मोदी के बीच प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर हरियाणा में होने वाली रैली पर चर्चा की तिथियों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर और एक नवंबर के अलावा कुछ और तिथियों पर चर्चा हुई है। प्रधान मंत्री जल्द ही तारीख तय कर हरियाणा पधारेंगे।



सीएम मनोहर लाल ने बताया कि केएमपी के मंडली-मानेसर हिस्से के उद्घाटन, सांपला में चौधरी छोटू राम की प्रतिमा का अनावरण, करनाल में दिन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी का शिलान्यास, बाढ़सा के कैंसर अस्पताल की ओपीडी की शुरुआत व पलवल में विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी सहित एक दर्जन से ज्यादा योजनाओं की शुरूआत होगी, इन मुददें पर भी पीएम मोदी से चर्चा की गई।



सीएम ने बताया कि कुरुक्षेत्र में आयुष विश्विद्यालय का शिलान्यास, सोनीपत में रेल कोच फैक्ट्री का शिलान्यास होगा। उन्होंने कहा हम प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को समय-समय पर पीएम मोदी को बताते रहते हैं, हमारी सरकार प्रदेश में बहुत बढिय़ा चल रही है।

Shivam