शिक्षा मंत्री ने आदेश किए जारी, 31 अगस्त तक स्कूलों में पूरी की जाएगी वैक्सीन प्रक्रिया

8/19/2021 9:14:20 PM

कोरोना की तीसरी संभावित लहर के संक्रमण को रोकने के लिए गुरुग्राम के सभी स्कूलों में शिक्षा मंत्री के आदेशों के बाद वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।आज गुरुग्राम में 43 स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंप चलाया जा रहा है जंहा टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को वैक्सीन लगाई जाएगी।

पंजाब व अन्य राज्यों में स्कूलों के अध्यापक और छात्रों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कहीं ना कहीं हरियाणा शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के आदेशों के बाद गुरुग्राम में सभी स्कूलों में टीचिंग स्टाफ और नॉन टीचिंग स्टाफ को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस प्रक्रिया के मार्फत स्वास्थ्य विभाग का यह उद्देश्य है कि सभी स्कूलों के अंदर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को वैक्सीनेशन दिया जाए जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।

 

News Editor

Dishant Kumar