घर में अकेली भाभी पर चचेरे देवर ने किया हमला, लहुलूहान कर मौके से हुआ फरार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 10:18 PM (IST)

अंबाला(अमन): जिले में एक दिन दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आई है। जहां एक चचेरे देवर घर में अकेली देख भाभी पर चाकू से हमला किया। चाकू महिला के गर्दन पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान आरोपी मौके पर फरार हो गया। सूचना मिलने पर घायल महिला के छोटे देवर ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई।
इस घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि कुलदीप कौर घर में अकेली थी। इसका फायदा उठाकर कौर का चचेरा देवर घर में घुस गया और चाकू से हमला किया। इस दौरान उसे लहुलूहान करके मौके से पर फरार हो गया। महिला को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
वहीं सूचना मिलने पर थाना पंजोखरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अस्पताल में चाकू लगने से गंभीर घायल कुलदीप कौर पर हमला करने वाले उसके चचेरे देवर विजय के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)