हिंसा के लगभग 18 दिन बाद सिरसा से हटाया कर्फ्यू

9/12/2017 8:14:34 PM

सिरसा: हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को यौन शोषण मामले में सीबीआई अदालत के दोषी ठहराये जाने के दिन 25 अगस्त को भड़की हिंसा के बाद से सिरसा में लगा कफ्र्यू कल से पूरी तरह से हटा लिए जाने की संभावना है।  उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक के बाद यह संकेत दिया। 

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा तैनात किए गए कोर्ट कमिश्नर सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके एस पंवार आज डेरे के सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट लेकर सिरसा से चंडीगढ़ लौट गए। वह यह रिपोर्ट उच्च न्यायालय में आगामी 27 सितंबर को दाखिल करेंगे। सूत्रों के अनुसार प्रशासन ने आज अपनी समीक्षा बैठक में डेरा सच्चा सौदा और उसके आसपास नेजिया,बेगू और बाजेकां गांवों में कफ्र्यू को कल से समाप्त करने का निर्णय लिया है। कफ्र्यू हटाने के बावजूद डेरा सच्चा सौदा मार्ग पर लगाए गए नाकों पर सेना और हरियाणा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।