पाकिस्तान की नियत कभी साफ नहीं दिखाई दी: दीपेंद्र हुड्डा

11/30/2018 10:01:56 PM

चंडीगढ़ (धरणी): सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा एनएसयूआई का बेहतर भारत के नाम से कार्यक्रम शुरू हुआ है। छात्रों और युवाओं के हितों की कैसे रक्षा हो सकती है। अच्छी शिक्षा नागरिक मिले व् शिक्षा के आधार पर भविष्य सुधारने का मौका मिले व युवाओं से जुड़े किन मुद्दों को एजेंडों को घोषणा पत्र में रखा जा सकता है और पूरा किया जा सकता है, इसको लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी में चर्चा की गई है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आर्थिक कारणों के चलते जिस तरह से युवाओं को अच्छी शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है इसको सुधारा कैसे जाए। भगवा कर्ण जो हो रहा है, उसको कैसे रोके और महिलाओं को कैसे भागीदारी मिले, इसको लेकर चर्चा की गई है।

पाकिस्तान के मुद्दे पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की पाकिस्तान की नियत कभी साफ नहीं दिखाई दी और अब भी दिखाई नहीं दे रही। पड़ोसियों से रिश्ते सुधरने चाहिए मैं इसका पक्षधर हूं, पाकिस्तान के हाथी के दांत दिखाने और खाने के कुछ और हैं। पाकिस्तान की फौज विदेश नीति तय करती है, हिंदुस्तान जैसा प्रजातंत्र वहां नहीं है। पाकिस्तान की फौज की हमारे देश के प्रति भावनाएं ठीक नहीं रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की उनके इस ब्यान को दुर्भाग्य पूर्व मानते हैं, इमरान खान ने जो कहा है उसकी कोई एहमियत नहीं है। चुना हुआ प्रधान मंत्री उसका विदेश नीति बनाने में रोल नहीं रहता, उनकी फौज और आईएसआई ने अपने तरीके से ये बात कहलवाई है।

Shivam