UP की BJP सरकार पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा, CM मनोहर के बयान पर भी साधा निशाना, कहा, किया जाये बर्खास्त (Video)
punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 03:33 PM (IST)
लखीमपुर से लौटे दीपेंद्र हुड्डा उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज यमुनानगर पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान दीपेंद्र ने बताया कि वह और प्रियंका गांधी एक ही कार में सवार थे। कुल चार लोग कार में शामिल होने के बावजूद उन्हें पीड़ितों के घर पर जाने से रोका गया और उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया कि मानों घटना को अंजाम देने वाले आरोपी हों।