देश निर्माण में ईमानदारी व कार्यकुशलता के साथ दें अपना योगदान: रक्षा मंत्री

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 06:51 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): आईआरएस के 69 वीं पासिंग आउट परेड में फरीदाबाद पहुंची देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी ईमानदारी से काम करें। निर्मला सीतारमण ने सभी राजस्व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी कार्य दक्षता और कार्यकुशलता के साथ देश के निर्माण में अपना योगदान दें। अच्छे और बुरे की समीक्षा करके जो बेहतर फैसला लिया जा सकता है उस फैसले को राजस्व कलेक्ट करने में अधिकारियों को लेना चाहिए।

फरीदाबाद के सेक्टर 29 स्थित नासिन प्रशिक्षण केंद्र में 2 साल का प्रशिक्षण लेने के बाद शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की 69वीं पासिंग आउट परेड हुई। इस मौके पर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। बता दें कि सभी 104 आई आर एस अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर आज के बाद काम करना शुरू कर देंगे। इस मौके पर सीबीआईसी के चेयरमैन पीके दास ने भी सभी अधिकारियों को बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static