प्राइवेट अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 09:29 PM (IST)

फरीदाबाद सेक्टर 16 में सरकारी जमीन पर बने हुए निजी अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनवाने के लिए समाजसेवी जसवंत पवार के साथ तमाम संस्थाओं से जुड़े हुए समाजसेवियों ने हाथों में स्लोगन को लेकर मांग स्वरूप प्रदर्शन किया, और फरीदाबाद से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा सहित मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से अपील की कि इस अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाया जाए। 

आपको बता दें कि सनफ्लैग अस्पताल सरकारी जमीन पर बना हुआ और एक प्राइवेट अस्पताल है जो कि पिछले लंबे अरसे से बंद पड़ा हुआ है जिसे अब फिर से निजी लोगों के हाथ में देने की बात कही जा रही है जिससे खफा लोगों ने आज सरकार से मांग करते हुए कहा कि फरीदाबाद की आबादी करीब 30 लाख है और जिनके पास स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ एक सिविल अस्पताल है ऊपर से ग्रेटर फरीदाबाद को बसाने की नीव भी रखी जा चुकी है ऐसे में सेक्टर 16 में बने हुए इस सनफ्लैग अस्पताल को सरकार अपने हाथों में लेकर लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकारी अस्पताल बना दे ताकि लोगों को समय पर सही स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News

static