IB का खुलासा:  हनीप्रीत की हो सकती है हत्या

9/8/2017 2:21:27 PM

नई दिल्ली: गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से फरार उसकी बेटी हनीप्रीत को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने बड़ा खुलासा किया है। आईबी ने दावा किया है कि हनीप्रीत की हत्या हो सकती है। हनीप्रीत को ढूढने के लिए पुलिस द्वारा कई जगह छापेमारी भी की जा रही है। 

आपको बतां दे कि हनीप्रीत के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ है। हनीप्रीत पर आरोप है कि राम रहीम को सजा मिलने के बाद उसने भगाने की साजिश रची थी। पुलिस ने अपनी जांच के बाद दावा किया है कि हनीप्रीत, राम रहीम को भगाने के लिए पंचकूला में बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने वाली थी। 

हरप्रीत की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर तथा पीलीभीत जिलों की नेपाल से लगी 550 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि हरियाणा की एटीएस से हरप्रीत के नेपाल भागने की जानकारी मिलने के बाद नेपाल की तरफ जाने वाली सभी दोपहिया और चारपहिया वाहनों की कड़ी निगरानी की जा रही है।   सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सशस्त्र सीमा बल और पुलिस की सभी थानों और चौकियों पर हरप्रीत के फोटो लगाए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि हरप्रीत की विदेश भागने से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने पहले ही लुक आउट नोटिस जारी कर रखी है।