सामने आया राम रहीम की बेटी हनीप्रीत का आखिरी वीडियो
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 01:11 PM (IST)
नई दिल्ली: डेरा प्रमुख राम रहीम सिंह की गोद ली बेटी हनीप्रीत के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है, लेकिन बड़ा सवाल है कि वह आखिर कहां है। वहीं अब सोशल मीडिया पर हनीप्रीत का सोशल मीडिया पर 12 सेकेंड के एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कार दिखाई रही हैं।
इस विडियो में हनीप्रीत कार में सवार होकर रोहतक के पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज के मेस के बाहर से जाती हुई दिखाई दे रही है। इसी मेस में राम रहीम को जेल भेजे जाने से पहले ठहराया गया था। हनीप्रीत यहां से गुडग़ांव नंबर की कार में कार में सवार हुई। उसके साथ एक सुरक्षा कर्मी व तीन पुरुष थे। हनीप्रीत ने वही कपड़े पहन रखे थे जो हेलीकॉप्टर में सवार होते समय राम रहीम के साथ पहना था। यह वीडियो रोहतक का बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि 28 अगस्त को गुरमीत राम रहीम जेल गया था और उसी दिन रात 10 बजे के बाद से हनीप्रीत का कुछ पता नहीं है। उसके न तो फतेहाबाद होने की सूचना है और न ही सिरसा डेरे में रहने की कोई खबर है। सिर्फ संभावनाओं पर हनीप्रीत की मौजूदगी का अंदाजा लगाया जा रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Gurmeet Ram Rahim: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 14वीं बार आया जेल से बाहर, मिली इतने दिन की लंबी परोल
