डेरा प्रमुख राम रहीम को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा!
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्ली: बलात्कार के मामले में विशेष सीबीआई अदालत द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराने के साथ ही हरियाणा का आम तौर पर शांत और सहज रहने वाले पंचकूला शहर सुलगने लगा और हर तरफ मौत और तबाही का मंजर देखने को मिला। राम रहीम ने यूं तो अपनी छवि एक रॉकस्टार बाबा की तरह बनाई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे उनका असली चेहरा दुनिया के सामने आ रहा है।
बताया जा रहा है कि राम रहीम अपने आश्रम में बलात्कार के शब्द को पिता जी की माफी के रूप में इस्तेमाल करता था। बाबा ने रेप के लिए कोड वर्ड रखा था, जिसके साथ भी उसे अपनी घिनौनी हरकत को अंजाम देना होता था वे उसे 'पिता की ओर से मिली माफी' 'कहता था। सीबीआई कोर्ट के सामने पीड़ित साध्वियों ने अपने बयान में पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि कैसे बाबा उनका और डेरे की अन्य महिलाओं को अपनी गुफा में बुलाकर उनका बलात्कार करता था। उन्होंने बताया कि बाबा किस तरह अपने रसूख का बखान करते हुए खुद को भगवान की श्रेणी में रखता था। साध्वियों ने यह तक भी खुलासा किया कि बाबा के शिष्य बलात्कार के लिए माफी शब्द का इस्तेमाल करते थे। बाबा की गुफा में केवल महिला अनुयायियों की तैनाती ही हुआ करती थी।
वहीं राम रहीम सिंह को सुनाई जाने वाली सजा पर फैसला करने के लिए सुनवाई 28 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। डेरा प्रमुख को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों ने बताया कि दो महिला अनुयायियों से बलात्कार का सिंह को दोषी ठहराने वाले फैसले में उल्लेख किया गया है कि सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।
पंचकूला स्थित अदालत के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में सीबीआई के वकील एच पी एस वर्मा ने कहा कि सजा 28 अगस्त को सुनाई जाएगी। डेरा प्रमुख को सात साल के कारावास से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है।