सोमवार तक खुल सकते हैं डेरे के स्कूल, 24 अगस्त से थे बंद

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2017 - 03:52 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): डेरा सच्चा सौदा में पिछली 24 अगस्त से शिक्षण संस्थाएं बंद थी जो कि सोमवार को खुल सकती हैं। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी यगदत्त वर्मा ने दी है। जानकारी के अनुसार डेरा सच्चा सौदा में लड़कों अौर लड़कियों के स्कूल, कॉलेज और इंटरनेशनल स्कूल भी हैं। इन शिक्षण संस्थाअों में 6500 बच्चे पढ़ते हैं। 24 अगस्त से सिरसा में कर्फ्यू लगने के बाद सभी शिक्षण संस्थान बंद पड़े थे। हालांकि अब कर्फ्यू खुल चुका है लेकिन डेरे के शिक्षण संसथान अभी भी बंद पड़े हैं। इन शिक्षण संस्थानों को खुलवाने की मांग को लेकर पिछले दिनों में कई बार छात्र अभिभावक और शिक्षक प्रशासन से मिलकर मांग भी कर चुके हैं।
PunjabKesari
जिला शिक्षा अधिकारी यगदत्त वर्मा का कहना है कि हमारा प्रयास है कि ये शिक्षण संस्थान सोमवार यानी 18 सितंबर को खुल जाए। फिलहाल अभी आदेश जारी नहीं किए गए हैं। इस मामले में एक मीटिंग उपायुक्त से करनी है लेकिन हमारा प्रयास ये ही है कि सोमवार तक सभी शिक्षण संसथान खुलवा दिए जाएंगे। यगदत्त वर्मा ने बताया की इस क्षेत्र में पड़ने वाले सभी सरकारी स्कूलों को खोल दिया है। उन्होंने कहा कि अगर डेरा मैनेजमेंट शिक्षण संस्थान नहीं चलाता तो प्रशासन बच्चों के लिए अलग व्यवस्था करवाएगा। बच्चों की शिक्षा खराब नहीं होने दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static