राम रहीम के भक्त नहीं मनाएंगे दिवाली

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 08:57 PM (IST)

सरसा: दीपावली भारतवर्ष का सबसे बड़ा त्योहार है जिसे हर कोई बड़े ही उत्साह और चाव से मनाता है। और इसी चाव के साथ हर साल दिवाली के मौके पर दुल्हन की तरह सजाया जाता है लेकिन डेरा प्रमुख के जेल जाने से डेरा सच्चा सौदा इस साल सूना नजर आएगा। क्योंकि डेरा प्रमुख राम रहीम के जेल जाने के बाद उसके भक्तों ने सूनी दिवाली मनाने का ऐलान किया है।

डेरा भक्तों का कहना है, उनके गुरु बाबा राम रहीम बेगुनाह हैं और जब वो बाहर आएंगे तो ही दिवाली मनाई जाएगी। डेरा प्रेमियों को पूरी उम्मीद है कि उनके गुरु जी जल्द बाहर आएंगे और उनके साथ दिवाली मनाएंगे। हर वक्त लोगों से भरा रहने वाला डेरा सूनसान हुआ पड़ा है जहाँ कोई भी हलचल दिखाई नही पड़ती।

वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी इस बार दीवाली नहीं मना रहे। डेरा अनुयायियों का कहना है कि वो दीवाली हमेशा अपने गुरु के साथ मनाते रहे हैं लेकिन इस बार उनके गुरु उनके साथ नहीं हैं इसलिए वो दीवाली नही मनाएंगे। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनके कथित पिताजी बाहर आएंगे वो बड़े धूमधाम से दीवाली मनाएंगे, और वही उनकी असली दिवाली होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static