डोली की राह में फिर रोड़ा बना दहेज, सूने रह गए मेहंदी लगे हाथ (Pics)

2/21/2017 3:25:37 PM

रेवाडी (मोहिंदर भारती):दूल्हे के दीदार का इंतजार अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अचानक खबर आई कि दूल्हा फरार हो गया है। यह सुनकर सभी के होश उड़ गए और दुल्हन के सभी अरमानों पर पानी फिर गया। यहां हम आपको किसी फिल्म की कहानी नहीं सुना रहे, बल्कि यह घटना है रेवाड़ी जिले के गांव ततारपुर इस्तमुरार की हैं, जहां गत 15 फरवरी को एेसा ही हुआ। ततारपुर गांव के रहने वाले राजपाल ने अपनी बेटी का रिश्ता गुरूग्राम जिले के गांव खेड़ा खुर्मपुर निवासी प्रदीप के साथ किया था। करीब 2 वर्ष तक चले इस रिश्ते के बाद गत 15 फरवरी की शादी तय हुई, जिसे लेकर 13 फरवरी को वधु पक्ष के लोग लगन लेकर दूल्हे के घर गए। पूरे रीति-रिवाज के मुताबिक सभी रस्में पूरी की गई। वधु पक्ष ने भी घर वापस आकर बारात की तैयारियां शुरू कर दी। 15 फरवरी को दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगी और बारात के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी की गई। मगर एेन वक्त पर दूल्हा पक्ष की ओर से खबर आई कि दूल्हा फरार हो गया है और वे नहीं आ सकते। एेसे में न केवल बारात के स्वागत की सभी तैयारियां बेकार हो गई, बल्कि यह खबर सुनकर सभी के होश उड़ गए और सोलह श्रृंगार के साथ सजी दुल्हन व उसके चाचा ने खुदखशी करने की ठान ली। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे दोनों को समझाया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

परिजनों की मानें तो 2 दिनों तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाही नहीं की और मामले को लटकाए रखा। आखिरकार दोनों पक्षों को पुलिस चौकी में बुलाया गया और इतना बड़ा मामला होने के बावजूद दोनों पक्षों में समझौता करवाने की कोशिश की गई। मगर भारी दबाव के बाद पुलिस ने 3 दिन बाद केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक वर पक्ष की ओर से न तो कोई गिरफ्तारी हो सकी है और न ही कोई ठोस कार्रवाई अमल में लाई गई है, जिसे लेकर वधु पक्ष में पुलिस विभाग के प्रति भारी रोष है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है और मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रही है। साथ ही उन पर समझौते के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है। वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एेसे में बड़ा सवाल यह है कि एक ओर देश व प्रदेश की सरकारें दहेज लोभियों के खिलाफ सख्त रूख अपना रही है। वहीं अधिकारी हैं कि दहेज के एेसे दानवों पर कोई कार्रवाई करने से बचते हुए नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस पीडि़त पक्ष को न्याय दिलवा पाएगी या फिर कुछ दिनों के बाद इस मामले को यूं ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।