डीटीपी विभाग ने की अवैध कंस्ट्रक्शन पर कार्यवाही, दर्जनों फ्लैट पर चला जेसीबी

3/27/2021 8:40:05 PM

गुरुग्राम के नगर निगम क्षेत्र में अवैध कालोनी और नियमो के विरुद्ध बिल्डिंग्स बनने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है...ऐसी ही तमाम अवैध तौर पर बनाई जा रही और बन चुकी अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग और फ्लैट्स को जमीदोज़ कर डीटीपी नगर निगम के गब्बर कहे जाने वाले अधिकारी आर एस बाठ ने ऐसे प्रोपर्टी डीलरों को सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी दी है की जो भी नगर निगम क्षेत्र में बिना परमिशन ऐसी अवैध कालोनियों को बसाने का काम करेगा उसका हश्र क्या होगा आप इन तस्वीरों में साफ तौर से देख सकते है. दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने न्यू कालोनी और इसके आसपास के अवैध फ्लैट्स और अवैध बिल्डिंस पर ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में संज्ञान लेते हुए निगम अधिकारियों को आदेश जारी किए थे कि तमाम अवैध कंस्ट्रक्शन और बिल्डिंगों को सील कर इसकी जांच करवाई जाए लेकिन बावजूद इसके ऐसी तमाम बिल्डिंग्स और फ्लैट्स की सील कैसे और किसकी शह पर खोली गई या किसने अवैध वसूली को अंजाम दे इन्हें खुली छूट दे ऐसे पॉश फ्लैट्स दुकानें बनाने की परमिशन दी है ये भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है...वही डीटीपी नगर निगम अधिकारी का साफ तौर पर कहना है की अगर बिना इजाजत के इस तरह का अवैध निर्माण किया जाता है तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी

News Editor

Dishant Kumar