ED ने मेदांता अस्पताल के फाउंडर डॉ. त्रेहान सहित 16 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 04:54 PM (IST)

गुरुग्राम: देश के बड़े व नामी अस्पतालों में शुमार मेदांता अस्पताल के फाउंडर सहित 16 लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामला दर्ज किया है। फिलहाल, ईडी ने पीएमएलए के तहत औपचारिक तौर पर मामला दर्ज किया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी इस जांच के दायरे में हैं। ईडी ने यह मामला हरियाणा पुलिस की ओर से पहले से दर्ज एफआईआर के आधार पर दर्ज किया है।



गौरतलब है कि मेदांता मेडिसिटी अस्पताल प्रोजेक्ट मामले में गड़बड़ी को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहान सहित कई अन्य लोगों व कंपनियों के खिलाफ भ्रष्टाचार व मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरटीआई कार्यकर्ता रमन शर्मा की याचिका पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अश्वनी कुमार की अदालत ने पुलिस को 24 घंटे के भीतर मामला दर्ज करने का आदेश दिया था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की। सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) अमन यादव ने एफआईआर की पुष्टि करते हुआ कहा कि जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

आरटीआई कार्यकर्ता रमन शर्मा ने बताया कि उन्होंने जून-2019 में मेदांता मेडिसिटी प्रोजेक्ट को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में शिकायत दी थी। इसके बाद ईडी ने हरियाणा पुलिस के पास जांच भेज दी थी। आरटीआई कार्यकर्ता के मुताबिक इस मामले में गुरुग्राम पुलिस की ओर से कार्यवाही नहीं किए जाने पर तीन दिन पहले अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

आरोप है कि मेदांता का एक हजार करोड़ का प्रोजेक्ट 2009 में पूरा होना था। प्रोजेक्ट में अस्पताल बनाने के साथ ही मेडिकल कॉलेज, रिसर्च सेंटर, नर्सिंग स्टाफ के लिए क्वार्टर, मरीजों के रिश्तेदारों के लिए गेस्ट हाउस सहित कई सुविधाएं विकसित की जानी थी, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर प्रोजेक्ट में केवल अस्पताल बनाकर छोड़ दिया गया। यही नहीं, प्रोजेक्ट पूरा करने की बजाय यहां से कमाकर दूसरे प्रदेशों में इसका फंड लगाया गया।

याचिका में डॉ. नरेश त्रेहान समेत उनके सभी साझेदार सहित 52 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार एवं मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई थी। हालांकि, अदालत ने अपने आदेश में सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहान, सुनील सचदेव, अतुल पुंज, अनंत जैन के अलावा ग्लोबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, ग्लोबल इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड, पुंज लाॅयड को नामजद करने के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के (एचएसवीपी) के मुख्य प्रशासक, एचएसवीपी गुरुग्राम के प्रशासक, संपदा अधिकारी-2 व स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के साथ ही मामले से संबंधित अन्य सभी सरकारी अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static