राम रहीम के शाही बेटियां आश्रम से बाहर निकाली गईं 18 लड़कियां

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2017 - 04:13 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 20 साल की जेल होने के बाद उसके डेरा मुख्यालय में जिला प्रशासन की हलचल काफी बढ़ गई है। एसडीएम और बाल संरक्षण अधिकारी ने नेतृत्व में एक टीम ने आश्रम में से 18 नाबालिग लड़कियों को बाहर निकाला है। इन सभी लड़कियों को राम रहीम के डेरा मुख्यालय में स्थित शाही बेटियां आश्रम से निकालकर बाल भवन भेजा गया है। 
PunjabKesari
जिला बाल सरक्षण विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी बच्चियों का सिरसा के नागरिक अस्पताल में मेडीकल करवाया। मेडीकल करवाने के बाद इन बच्चियों को सोनीपत के बाल आश्रम भेजा गया है। शाही बेटियां आश्रम से निकाली गई लड़कियों की उम्र 2 से 17 साल बताई जा रही है। डेरा मुखी ने खुद इस आश्रम की शुरुआत की थी। आश्रम बनाने के दौरान डेरा मुखी राम रहीम ने एेलान किया था कि जो परिवार अपनी बच्चियों को नहीं पाल सकता वो उन्हें इस आश्रम में छोड़ सकता है जिसके बाद उनकी देखभाल डेरा करेगा। 
PunjabKesari
अधिकरियों का कहना है की डेरा सच्चा सौदा की तरफ से मांग की थी की इन बच्चियों को अलग जगह भेजा जाए। गौरतलब है कि इससे पहले 34 लड़कों को भी आसरा आश्रम से लाया जा चुका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static