हरियाणा: ERO NET एप्लिकेशन की शुरूआत, फर्जी वोटर कार्ड पर लेगेगी रोक

6/30/2017 8:39:22 PM

गुरुग्राम(राशि मनचंदा):गुरुग्राम भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सैयद नसीम अहमद जैदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा पूरे देश में ‘ERO NET’ लांच किया। ERO NET साफ्टवेयर के जरिए देश के सभी संसदीय चुनाव क्षेत्र और विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के ERO आपस में डाटा शेयर कर सकते है। जिससे फर्जी वोटर कार्ड पर अंकुश लगेगा। वहीं ERO NET एप्लिकेशन शुरू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बना है। 

गुरुग्राम में आयोजित बैठक में गुुरुग्राम के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरदीप सिंह  व अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि यह ERO NET प्रणाली आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी। इसके द्वारा नए आवेदकों के पहचान पत्र फ़ॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भरे जाएंगे। यह ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से मतदाताओं का सारा डाटा एक ही नेशनल सर्विस वोटर पोर्टल (एनएसवीपी) पर उपलब्ध होगा। भारत चुनाव आयोग ने हर व्यक्ति को निर्वाचक के रूप में पंजीकृत करवाने के उद्देश्य से एक वैब आधारित ERO NET एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर विकसित करके इसका आज विधिवत शुभारंभ किया है। जिसे तेजी से आनलाईन और ऑफलाईन प्रयोग किया जा सकता है। ERO NET पेपरलैस काम को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

गुरुग्राम इस नेट आधारित प्रक्रिया से भारत का एक नागरिक केवल एक ही वोटर कार्ड बनवा सकेगा। जैसे बिहार का व्यक्ति बिहार में भी अपना वोटर कार्ड बनवा चुका है और हरियाणा में भी वोटर कार्ड के लिए अप्लाई करता है तो ऑनलाइन रिकॉर्ड होने के कारण उसका फ़ॉर्म यहां अपलोड करते ही बिहार के रिटर्निंग अधिकारी को इसका अलर्ट मिलेगा। उसके बाद वहां संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सत्यापित होने और बिहार से उसका वोटर कार्ड कैंसिल होने के बाद ही आवेदक का वोटर कार्ड हरियाणा में बनेगा। इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद वास्तव में वोटर की संख्या और डुप्लीकेसी ख़त्म होगी।